एस.के.फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही खेसारी लाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म ''मुक्कदर'' की शूटिंग 21 मार्च से लखनऊ में किया जायेगा ! फिल्म पूरी तरह रोमांस और एक्शन से भरपूर है जिस का निर्देशन शेखर शर्मा करने जा रहें है ! फिल्म के निर्देशक शेखर शर्मा ने बताया की फिल्म की लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है
जिस में लगभग सभी कलाकारों का चयन भी पूरा कर लिया गया है ! इस फिल्म में कुल आठ गाने है जो बहुत ही मधुर है , हर वर्ग को ध्यान में रख कर इस फिल्म के गाने और संगीत को तैयार किया जा रहा है !
इस फिल्म के लेखक - निर्देशक शेखर शर्मा ,संवाद अरविन्द तिवारी ,गीत आज़ाद सिंह ,प्यारे लाल यादव ,संगीत मधुकर आनंद ,फाइट मास्टर कौसल मोजिस ,डांस मास्टर पप्पू खन्ना ,रिकी गुप्ता ,संजय कोर्व,छायांकन प्रमोद पांडेय और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !
फिल्म के मुख्य कलाकार है - खेसारी लाल यादव ,काजल राघवानी ,शमीम खान ,शुभी शर्मा ,त्रिशा खान , अयाज़ खान ,प्रकश जैस ,संजय वर्मा ,नागेश मिश्रा,इक़बाल राज भर,शम्भू पांडेय ,अभय राय,जे .नीलम ,हेमंत सम्राट,अस्फाक सैफी,सीमा सिंह,उदय सिंह ,बालेश्वर सिंह है !