Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

Anaarkali of Aarah

समस्या थी। सिनेमा तो बन रहा था, लेकिन संगीत में बात अटक रही थी। गरमागरम गीत लिखेगा कौन? डाॅ सागर [DrSagar Jnu] एक धारदार राजनीतिक गीत लिख कर चुप्पी साध गये थे। रवींद्र रंधावा [Ravinder Randhawa] इतने अच्छे इंसान हैं कि उन्हें कहते ही डर लग रहा था कि सर एक गंदा गाना लिख दो। प्रशांत इंगोले [Prashant Ingole] फिल्म बनने के बाद आॅन बोर्ड आये थे। मैं ख़ुद भी लिख सकता था, लेकिन हमारे संगीतकार रोहित शर्मा [Rohit Sharma] की टेक थी कि आपकी सोच से भी ज़्यादा इरोटिक और कलात्मक गाना चाहिए। उसी बीच रामकुमार [Ramkumar Singh] धड़ाधड़ धड़ाधड़ मिल रहे थे। लेकिन मैं उनको दायें बायें का रास्ता दिखा रहा था कि बाॅस ये बिहार की फिल्म है - राजस्थान के आदमी के लिए कोई स्कोप नहीं है इसमें। यही वो समय था, जब हमारी पूरी टीम रामकुमार के किस्सों की दीवानी हो रही थी। रामकुमार बिहारी दिमाग़ की डिक्शनरी जीभ पर लटकाये घूम रहे थे। पर मेरे अविश्वास पर रोहित जी का विश्वास भारी पड़ा। फिर एक नहीं, दो दो गीत रामकुमार ने लिख लिये। स्वरा [Swara Bhasker] तो इतनी प्रभावित हो गयी कि रामकुमार को कुंवारा समझ कर उनके लिए लड़की तलाशने लग गयी। एक दिन जब राज खुला कि रामकुमार दो बच्चों के बाप हैं - तो उस दिन स्वरा भी उदास थी और रामकुमार भी।
बहरहाल कल ज़ी म्यूज़िक ने हमारी फिल्म का पहला गाना रीलीज़ कर दिया है। लिंक कल डाला था। आज यहां सीधे उसके शुरुआती टुकड़े का लुत्फ उठाइए।