किसी ने सच कहा है। अगर ऊपर थूकोगे तो ऊपर ही गिरेगा। . ऐसा ही हाल कुछ उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा का हुआ है। बहुत कोहराम काटा। . अब काटो कोहराम .. लो आ गई भाजपा सरकार। बहन मायाबती ने मिलने से लेकर टिकट देने तक १ करोड़ से ११ करोड़ रूपये पैसा वसूल किया , इतना महगा है बसपा का टिकट।
भाई रहम करो जनता पर भी। कल आजम खान साहेब एक एस डीम एम् पर चीख रहे थे। तू तो रो रहा था मैं ही तुझे ट्रासंफर करके लाया। . सड़के ऐसी है कोई फिसल जाए। अरे आजम साहेब जी इलेक्शन से पहले और पिछले पाँच साल में रामपुर की हालात नहीं सुधरी है हारने के बाद क्या सुधर पायेगी।
राम राम जी
भाई रहम करो जनता पर भी। कल आजम खान साहेब एक एस डीम एम् पर चीख रहे थे। तू तो रो रहा था मैं ही तुझे ट्रासंफर करके लाया। . सड़के ऐसी है कोई फिसल जाए। अरे आजम साहेब जी इलेक्शन से पहले और पिछले पाँच साल में रामपुर की हालात नहीं सुधरी है हारने के बाद क्या सुधर पायेगी।
राम राम जी