एस.बी.एन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ''घात'' का फर्स्ट लुक मुम्बई में जारी किया गया .विजय कुमार ,डिंपल लालचंदानी और दिनेश केशवानी द्वारा निर्माण की गयी यह फिल्म दमदार एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसे फिल्म के पोस्टर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है . फिल्म की पूरी शूटिंग गुजरात के सुंदर लोकेशनो पर की गई है और फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी मुम्बई में पूरा कर लिया गया है.धमाकेदार एक्शन के साथ साथ फिल्म में सत्येंद्र सिंह और पूनम दुबे का रोमांटिक अंदाज भी दर्शको को काफी पसंद आएगा.फिल्म में सत्येन्द्र और पूनम दुबे के साथ दिनेश केशवानी, रजनी मेहता,प्रकाश जैस ,अक्षय केशवानी ,नीरज यादव,आर.के.गोश्वामी,नेहा मेहता ,विनोद मिश्रा, भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे .फिल्म के फर्स्ट लुक लांच के साथ साथ फिल्म के निर्माता दिनेश केशवानी का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया गया .
फिल्म का म्यूजिक लांच भी जल्द किया जाएगा . फिल्म के गाने बहुत अच्छे है जिसे हर वर्ग को ध्यान में रख कर संगीत का निर्माण किया गया है धनंजय मिश्रा ने संगीत बनाया है और गीत लिखा है प्यारेलाल यादव ने . फिल्म के निर्देशन आनंद डी. घटराज है ,फाइट मास्टर शाहबुद्दीन शैख़, ,कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी और संजय कौर्वे ,लेखन दिनेश केशवानी ,छायांकन नागेन्द्र पटेल ने किया है और फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला कर रहें
फिल्म का म्यूजिक लांच भी जल्द किया जाएगा . फिल्म के गाने बहुत अच्छे है जिसे हर वर्ग को ध्यान में रख कर संगीत का निर्माण किया गया है धनंजय मिश्रा ने संगीत बनाया है और गीत लिखा है प्यारेलाल यादव ने . फिल्म के निर्देशन आनंद डी. घटराज है ,फाइट मास्टर शाहबुद्दीन शैख़, ,कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी और संजय कौर्वे ,लेखन दिनेश केशवानी ,छायांकन नागेन्द्र पटेल ने किया है और फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला कर रहें