Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

प्रियंका पंडित की फिल्म ''नाचे नागिन गली गली'' का फर्स्ट लुक आउट !



अपनी अच्छी छवी ,कड़ी मेहनत और अच्छे अभिनय से भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी अभिनेत्री प्रियंका पंडित की नई भोजपुरी फिल्म ''नाचे नागिन गली गली'' का आज फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है ! इस फिल्म में प्रियंका नागिन की किरदार में नजर आने वाली है जिस का निर्देशन मनोज नारायण ने किया है ! ''नाचे नागिन गली गली'' फिल्म से प्रियंका पंडित को बहुत उम्मीद है की जिस तरह उन की 2016 में निर्देशक देव पांडेय की फिल्म ''इच्छाधारी'' सुपर हिट हुई थी उसी तरह ये फिल्म 2017 की सब से यादगार और सुपर हिट फिल्म होगी ! इस फिल्म की पूरी शूटिंग झारखण्ड में की गई है ,फिल्म में प्रियंका पंडित और निशा दुबे के अभिनय से सजी फिल्म ! ''नाचे नागिन गली गली'' जल्दी ही रिलीज़ किया जायेगा ! फिल्म के गाने और डायलॉग बहुत अच्छे है ! फ़िलहाल प्रियंका आज कल भोजपुरी फिल्म ''रेम्बो राजा'' की गुजरात में फर्स्ट सुदुल की शूटिंग पूरी कर के मुम्बई लौट आई है अपनी नई फिल्म के शूटिंग की तैयारी में लगी है जिस में जिम पर ज्यादा ध्यान और समय दे रही है जिस उन का लुक और अच्छा आए प्रियंका ने अभी हॉल ही में दस के.जी.वजन घटाया था अपना ! प्रियंका की दो और आने वाली निर्माता प्रदीप सिंह की फिल्म '' इंडिया वसे पाकिस्तान '' और निर्माता हेमंत गुप्ता व मनोज गुप्ता की फिल्म 
'' बाग़ी इश्क़ '' बन कर तैयार है जिसका ट्रेलर जल्दी लांच किया जायेगा ! '' इंडिया वसे पाकिस्तान '' में प्रियंका और कल्लू जी जोड़ी सभी को पसंद आने वाली है !