Hari Govind Vishwakarma : पत्रकार ने की ख़ुदकुशी... यक़ीन नहीं हो रहा है, लेकिन यह सच है कि टीवी9 में मेरे पूर्व सहकर्मी और बेहद प्रतिभासंपन्न पत्रकार राहुल शुक्ला ने आज अपने नेरुल के घर में ख़ुदकुशी कर ली।
टीवी 9 के हिंदी से मराठी होने पर वह टाइम्स नॉउ में चले गए थे और टीवी 9 की ऑफिस कमला मिल कंपाउंड में शिफ्ट होने के बाद उऩसे अकसर मुलाकात होती थी, जब अर्नब गोस्वामी के टाइम्स नाउ से इस्तीफे की ख़बर आ रही थी, तब मैंने राहुल से ही ख़बर कनफर्म की थी। आजकल वह ज़ी बिज़नेस में थे। श्रद्धांजलि।
मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार हरि गोविंद विश्वकर्मा की एफबी वॉल से