‘जी न्यूज’ की सीनियर एंकर मिमांसा मलिक को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ‘सशक्त महिला सम्मान से सम्मानित’ किया गया है। ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म की दुनिया में मिमांसा एक जाना-पहचाना चेहरा हैं।
जी न्यूज की सीनियर एंकर और प्रड्यूसर के तौर पर काम कर रही मिमांसा इस मीडिया संस्थान के साथ 1998 से जुड़ी हुईं हैं। वर्तमान में वे प्राइम टाइम न्यूज बुलेटिंस की एंकरिंग करती नजर आती हैं, जिनमें ‘नॉनस्टॉप एट नाइन’ (Nonstop at Nine), ‘प्राइम टाइम स्पेशल’ (Prime Time Special), ‘मेट्रो न्यूज’ (Metro News) और स्पेशल न्यूज शो ‘जी हेल्पलाइन- हक का सवाल’ (Zee Helpline – Haq Ka Sawaal) शामिल हैं।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें इससे पहले भी कई बार विभिन्न अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है, जिनमें राजधानी रत्न अवॉर्ड (2004), इंडियन टैली अवॉर्ड (2004), हरियाणा गौरव अवॉर्ड (2006) और महादेव ज्योति अंलकरण अवॉर्ड (2006) शामिल हैं। उन्हें डॉ. एस राधाकृष्णन मेमोरियल नेशनल मीडिया नेटवर्क अवॉर्ड से भी क नवाजा जा चुका है।
Sabhar- समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।