जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार की गईं अमरीकी महिला व्यवसायी को चीनी कोर्ट ने रिहा कर दिया है.
चीनी अदालत ने अमरीकी महिला सेंडी फ़ान गिलिस के निर्वासन का आदेश देते हुए उन्हें अमरीका जाने दिया है.
मंगलवार को हुई सुनवाई में सेंडी को साढ़े तीन साल की सज़ा सुनाई गई थी.
लेकिन कोर्ट ने इस बात का ख़्याल रखा कि सेंडी कोर्ट में मामला दाख़िल होने से पहले ही दो साल की सज़ा काट चुकी हैं. ऐसे में उनकी बाकी सज़ा को माफ़ किया गया है.
वियतनाम में पैदा हुईं सेंडी फ़ान गिलिस को साल 2015 में टेक्सस से चीन की यात्रा के दौरान गिरफ़्तार किया गया था. उस वक्त सेंडी अमरीका से चीन आए एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थीं.
सेंडी के पति जेफ़ गिलिस ने कहा है कि चीन ने साल 1996 में भी उनकी पत्नी पर एफ़बीआई के लिए जासूस करने के आरोप लगाए थे.
पिछले साल अपनी पत्नी पर लगे आरोपों को जेफ़ ने 'हास्यास्पद' करार दिया था.
सेंडी और जेफ़ गिलिस शुक्रवार को चीन से अपने घर, अमरीका वापस लौट गए हैं.
57 वर्षीय सेंडी की घर वापसी को वाशिंगटन और बीजिंग के बीच घटते तनाव का एक इशारा भी माना जा रहा है.
Sabhar- http://www.bbc.com/hindi/international-39756513