Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

सुप्रीमो चषक फाइनल मैच सेलिब्रिटी वर्सेस क्रिकेटर

 



लगातार ५ दिनों से चल रहे सुप्रीमो चषक टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटरों की टीम ने बॉलीवुड से आए मुंबई हीरोस टीम को पछाड़ शानदार जीत हासिल की | विजेता टीम लेजेंड्री क्रिकेटर को श्री संजय पोटनीस एवं अनिल परब के शुभ हाथों से विजेता कप दिया गया | इस फाइनल मैच में पद्माकर शिवालकर(फर्स्ट इंडियन क्रिकेटर), पि. वी.(मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन), अमोल मजूमदार, संदीप पाटिल, धनराज पिल्लै, चंद्रकांत पंडित, कबीर सदानंद, रमेश पवार, सैराज बहुतुले, सनी सिंह, वत्सल सेठ, आमिर अली, सिद्धांत जाधव, नवनीत तोमर,  जीतू वर्मा, रजनीश दुग्गल, हितेन तेजवानी, नीलेश कुलकर्णी, मनोहर जोशी(पूर्व शिवसेना सी.एम. महाराष्ट्र) महेश मांजरेकर, अजित वाडवेकर, दिलीप वेंगसकर, संदीप पाटिल, अनंत गंगाराम गीते(केंद्रीय मंत्री), संजय राउत (सांसद), मंत्री दिवाकर रावते, मंत्री दीपक वसंत केसरकर, सलिल अंकोला, अनूप सिंह आदि उपस्तिथ रहे|                       

 
 
संजय पोटनीस : "यह भारत का सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है भारतीय टेनिस
क्रिकेट एक बड़ा नाम है ,जिसमे युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका
मिलता है। यह एक नव उभरता हुआ टूर्नामेंट है,| सुप्रीमो चषक टूर्नामेंट पुरे
देश के अलग-अलग स्थानों से खिलाडियों को एक साथ जोड़ता है। इस टूर्नामेंट को राजनीतिक और बॉलीवुड दोनों ही पहलुओं से सहयोग मिला है और सातवा सुप्रीमो चषक टूर्नामेंट बहुत सफल रहा |"