२० साल से लगातार चले आ रहे फैशन शो में एक बार फिर बी. डी सोमानी इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट एंड फैशन ने अपने डिज़ाइन का प्रदर्शन किया साथ ही टैलेंटेड डिज़ाइनर को अपने लेटेस्ट कलेक्शन को प्रदर्शित करने का मौका दिया |
इस मौके पर
चीफ गेस्ट- टेक्सटाइल कमिश्नर डॉ. कविता गुप्ता (आई. ए. एस.) मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल
स्पेशल गेस्ट रॉकी एस(फैशन डिज़ाइनर ), विक्रम फडनिस (फैशन डिज़ाइनर)
अतिथि सुश्री अर्चना कोचर- फैशन डिजाइनर; सुश्री कृष्णा मेहता- फैशन डिजाइनर; सुश्री मेहर का स्टेलिनो - फ़ैशन दिवा / कलुमनिस्ट; सुश्री निशा जमावाल - फैशन डिजाइनर; सुश्री शाइना ए न.सी.-फॅशन डिजाइनर; श्री अमित गोयल - अध्यक्ष - सीआईएई; श्री अनील मुरारका - एम डी - मिरकेम इंडस्ट्रीज; श्री असद फकीह।
विशेष आमंत्रण - सीएमएआई; श्री नरेंद्र मुखी - एक्सीक कॉम। सदस् य- सीआईएए ई .; श्री जेम्स फेरे रा-फ़ैशन डिजाइनर; श्री वी आर आ र साईं गणेश - सचिव - एसडीसी ईसी ट्रस्ट; श्री विरल देसाई - सी ईओ - ज़ेनटेक्स उपस्थित रहे।
सुश्री मेहेर कास्टेलिनो-फैशन दि वा;
सुश्री विविधजा बजाज - फैशन डि जाइनर; श्री गौतम; वज़ीरानी - फै शन क्यूरेटर; श्री नरेंद्र मुखी - एक्सीक कॉम
सदस्य - सीआईएए.ए.
कलेक्शन का उच्च प्रदर्शन - पूर्वा राणा, मधु स्नेहा, आकृति आनंद, आंचल ओबेराय, दिप् ती गुजराल, गुरलीन गरेवाल, आईरिस मैटी, मानसी मोघे , डिंपल पटेल, हिदा सिदिक्की, मि नाश रावतार, नताशा सिंह, नम्रा ता जी, पारुल दुग्गल, परिना मि र्जा , क्वेटी नागपाल, तारवीन सी, विजया डे, जसपाल, नयन सी, शा हनवाज आलम, राज भारद्वाज, धीरज अमोणकर, आकाश जायसवाल के द्वारा किया गया |
सेलिब्रिटी शोस्टोपर्स- शिबानी कश्यप, स्नेहा शेरगिल, हुसैन कवाजरवाला और टीना कवाजरवाला, श्वेता खंडूरी (मॉडल शो क्लोज़र ) मेघना बल्लभ जोशी


