जबलपुर। श्रमजीवी पत्रकार परिषद विस्तार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर नायक नईदिल्ली द्वारा अनेक अखबारों में सम्पादक रह चुके विशुद्ध पत्रकारिता में माहिर वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य भट्ट चुन्नू भैया को राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया है। चुन्नू भैया के महासचिव बनने पर पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है। परिषद के संयोजक नलिनकांत बाजपेयी ने इस घोषणा की प्रशंसा करते हुये कहा कि श्री भट्ट के महासचिव बनने से पत्रकारों के हित में लड़ाई लड़ रहे परिषद में एक नई उर्जा का संचार होगा।
प्रदेश अध्यक्ष परमानंद तिवारी ने भी श्री भट्ट की घोषणा को दूरगामी बताते हुये कहा कि परिषद का विस्तार इनके आने से तीव्र होगा। चुन्नु भैया की नियुक्ति पर विस्तार समिति के अध्यक्ष मनोहर नायक के प्रति अभार जताते हुये नलिनकांत बाजपेयी, परमानंद तिवारी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, गंगाचरण मिश्रा, संजय गोस्वामी, हेमराज कनोजिया, राजेश दुबे, विवेक यादव, विवेक तिवारी, विनोद शिवहरे, अविनाश दीक्षित, शुभम शुक्ला, सुधीर खरे, संजय साहू , फतेहसिंह ठाकुर, सुजीत सेन, कपिल खनेजा, अभिषेक सोनी, आदि सहित अनेक प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया जगत के पत्रकारों ने बधाई प्रेषित की है।
Sabhar-Bhadas4media.com