Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

युवा पत्रकार सुमन अग्रवाल ने हिन्दुस्तान को विदा कह शुरू की टीवी पारी...



देश के नंबर दो दैनिक अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट में कार्यरत युवा पत्रकार सुमन अग्रवाल ने वहां से इस्तीफा दे अपनी नई पारी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ शुरू की है। प्रिंट और डिजिटल मीडिया का हिस्सा रह चुकीं सुमन अब टीवी मीडिया का हिस्सा बन गई है। उन्होंने बतौर सीनियर कॉरेस्पॉन्डेंट जी बिजनेस जॉइन किया है। अब सुमन को टीवी रिपोर्टिंग की फील्ड में काम करने का मौका मिला है।
मूल तौर पर कोलकाता की रहने वालीं सुमन करीब सात वर्ष से सक्रिय पत्रकारिता कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने दैनिक जागरणनवोदय टाइम्समायापुरी जैसे मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है। हार्ड न्यूज से लेकर फीचर तक लिखने में माहिर सुमन शॉर्ट स्टोरीज और डॉक्युमेंट्रीज निर्माण से भी जुड़ी रही हैं।  
Sabhar- Samachar4media.com