भोजपुरी फिल्मो की अश्लील गानों से लोग तंग आकर भोजपुरी भाषी लोग अपनी छेत्री भाषा को बढवा दे रहे हैं जैसे कि मैथिली,ब्रज, छत्तीसगढ़ी,अवधी, लोगो ने क ई अच्छी फिल्में बनाते हैं इसी कड़ी में मगही भाषा जो पटना के आस पास बोली जाती है
निर्माता- शुनील पासवान, अरविंद पासवान,
बैनर- पासवान मुविज इंटरनेशनल के तले मगही फिल्म " दहेजा " को लेकर आ रहे हैं
जिसकी शुटिंग दाऊद नगर औरंगाबाद में किया जा रहा है निर्माता का कहना है कि पहले हमारा बिचार था कि मैं इसे भोजपुरी में बनाऊ लेकिन जब अपने परिवार के लोग ही पसंद नहीं करते कि अश्लील गाने होंगे कुछ अलग करो तो हम लोगों ने हम अपनी बोली मगही में क्यो ना बनाऐ ।
संगीत- रूपेश मिश्रा, गीत - विरेन्द्र पासवान, लेखक-निर्देशक विरेन्द्र पासवान,
कलाकार- अनिल प्रितम, अंतरा शर्मा, पुनम सिंह,सुमन यादव, प्रमोद गोश्वामी, व अलीखान, बीरबल,
केमरामैन- कोरील राजेश कुमार,
गायक - राजा हवन, आलोक कुमार, खुशबू जैन, अनिल प्रितम, प्रतिभा कुशवाहा