मां पिताम्बरा प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘साथ निभईह सजनवा हमार’ में पहली बार भोजपुरी के लीजेंड कुणाल सिंह अपने बेटे आकाश सिंह के साथ नजर आयेंगे। हालांकि इससे पहले आकाश ने कई फिल्में की हैं, जिसे कुणाल सिंह प्रमोट करते नजर आये थे। बता दें कि फिल्म ‘साथ निभईह सजनवा हमार’ का मुहूर्त मुंबई के अंधरी वेस्ट स्थित कंट्री क्लब में किया गया। इसकी सूचना फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी।
संजय ने बताया कि पंकज चौबे निर्देशित फिल्म ‘साथ निभईह सजनवा हमार’ एक पारिवारिक फिल्म है, जो भोजपुरी के दर्शकों को कुणाल सिंह के उन फिल्मों की याद दिलायेगी, जब वे फिल्म में हीरो के किरदार में नजर आते थे। तब उनकी फिल्मों को खूब सराहना मिलती थी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में फैमली ड्रामा के अलावा एक्शन और कॉमेडी का भरपूर डोज होगा।
उन्होंने बताया कि फिल्म ‘साथ निभईह सजनवा हमारा’ के निर्माता पंकज चौबे हैं, जो खुद इस फिल्म को निर्देशित भी कर रहे हैं।
निर्माता पंकज चौबे ,रोहित गांगुली ,लेखक निर्देशक पंकज चौबे ,पटकथा संवाद कपिल मुनि पंकज ,संगीत धनंजय मिश्रा ,छायांकन तिलोकि चौधरी ,डांस मास्टर स्मृता पिल्लै ,फाइट हीरा यादव ,सह निर्मात एस.आर.दिगी,उपेन्दर शर्मा ,दर्शन सिंह ,सुमन चौबे ,राजेश त्रिपाठी,प्रोडक्शन कंट्रोलर राकेश कुमार दास ( बम बम ) है !
फिल्म के मुख्य कलाकार है आकाश सिंह यादव,पंकज चौबे ,तनु श्री ,माही खान,शाइना सिंह ,सुप्रिया पांडेय ,मेहनाज ,ऋतू सिंह ,मनोज टाइगर ,सुशील सिंह और कुणाल सिंह है !