Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

पत्रकार अब्दुल रशीद को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मदद की जरूरत

ये अब्दुल रशीद भाई हैं. हम लोग मिले तो नहीं कभी लेकिन कई वर्षों से टच में हैं. आनलाइन नाता काफी गहरा है. रशीद भाई सिंगरौली के पत्रकार हैं. यह स्थान मध्य प्रदेश में पड़ेगा. वे 'उर्जांचल टाइगर डॉट इन' नामक पोर्टल भी चलाते हैं. कई अखबारों में काम कर चुके हैं. बेबाक लिखते हैं. भड़ास पर उनके कई आर्टकिल छपे हैं. कल उनने जो बताया वह सुन कर मैं दुखी हो गया.
आजकल वैसे भी जाने क्यों अपने कई परिचितों की तरफ से उदास करने वाली सूचनाएं ही मिल रही हैं. अब्दुल रशीद भाई को किडनी में प्राब्लम इस कदर हो गई है कि अब इसे ट्रांसप्लांट कराना ही विकल्प है. छह-सात लाख रुपये का खर्च है. वह साफ-साफ कह तो नहीं पा रहे थे लेकिन उनके भाव को मैंने समझ लिया.
उन्होंने कहा- ''भइया यहां स्थानीय स्तर पर लोग आर्थिक मदद के लिए अभियान चला रहे हैं, हो जाएगा''. लेकिन मैंने उनसे ज़िद कर एकाउंट नंबर मांगा. यहां इस उम्मीद से प्रकाशित कर रहा हूं कि भड़ास पढ़ने वाले मेरे दो हजार दिलदार मित्र भी अगर दो-दो सौ रुपये उन्हें पेटीएम कर दें या उनके बैंक एकाउंट में डाल दें या उन्हें चेक से भेज दें तो उनका बोझ हलका हो जाएगा. अब्दुल रशीद भाई का ह्वाट्सअप नंबर 7805875468 दे रहा हूं ताकि उनसे डायरेक्ट संपर्क कर सकें.
फेसबुक पर उनका पता ये है : https://www.facebook.com/URJANCHALTIGER
रशीद भाई का बैंक एकाउंट डिटेल यूं है :
Abdul Rashid
State Bank of India
SB Account Number 10793894613
Vindhya Nagar
NH2, NTPC Colony
Sidhi, Madhya Pradesh-486885
IFS Code : SBIN0007937 
Sabhar- Bhadas4media.com