Friday, 23 February, 2018
हिंदी अखबार ‘दैनिक जागरण’ से खबर है कि वरुण शैलेश ने अखबार को गुडबाय बोल दिया है और अपनी नई पारी की शुरुआत ‘आजतक’ के डिटिजटल पोर्टल से की है, जहां उन्हें चीफ सब एडिटर की जिम्मेदारी मिली है। वरुण जागरण के साथ एक साल से ज्यादा समय से थे और सीनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत थे।
प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान आईआईएमसी के 2008-09 बैच के छात्र रह चुके वरुण जागरण से पहले हिन्दुस्तान में थे, जहां वे पांच साल तक बतौर सीनियर सब एडिटर सेंट्रल डेस्ट से जुड़े थे। वे न्यूज एजेंसी आईएएनएस से यहां आए थे और इसके साथ वे करीब डेढ़ साल तक जुड़े रहे। आईएएनएस से बतौर ट्रेनी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।
Sabhar- http://samachar4media.com/varun-shailesh-resigns-dainik-jagran