देश की प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) ने भारतीय फिल्म व टेलिविजन संस्थान (एफटीआईआई) के साथ मिलकर डिजिटल सिनेमैटोग्राफी और अभिनय में फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत की है।
आईआईएमसी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कोर्स आईआईएमसी के नई दिल्ली परिसर में संचालित किए जायेंगे।
दूरदर्शन की महानिदेशक सुप्रिया साहू ने आईआईएमसी के महानिदेशक के.जी. सुरेश और एफटीआईआई निदेशक भूपेंद्र कैंथोला की उपस्थिति में इस कोर्स का उद्घाटन किया।
इस मौके पर के.जी. सुरेश ने कहा कि आईआईएमसी में इन पाठ्यक्रमों के शुरू होने से उत्तरी भारत विशेषकर दिल्ली-एनसीआर के छात्रों को एफटीआईआई के फैकल्टी से इसे सीखने का अवसर मिल सकेगा। आईआईएमसी के विज्ञप्ति में कहा गया कि विभिन्न राज्यों से विभिन्न आयुवर्ग के 48 छात्रों को इस कोर्स में शामिल किया जाएगा।
Sabhar- Samachar4media.com