3 देव फिल्म का निर्देशन अंकुश भट्ट ने किया है। अंकुश के निर्देशन में बनी यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले अंकुश 'मुंबई मिरर' और 'भिंडी बाज़ार ' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। फिल्म '3 देव' 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फ़िल्म के निर्माता हैं आर २ फिलम प्रोडक्शन के चिंतन राणा ने। इस फ़िल्म को प्रेजेंट किया है बत्रा शौबीज़ के राजन बत्रा और स्काई एंटरटेनमेंट के अयूब ख़ान ने। फ़िल्म का संगीत दिया है साजिद वाजिद ने। ज़ी म्यूजिक कंपनी इस फ़िल्म का ऑडियो रिलीज़ करेगी।





