Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

संभल में इंडिया वायस चैनल के पत्रकार समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

नेता से इंडिया वॉयस टीवी चैनल के पत्रकार बने विजेंदर यादव और उनके दो साथियों पर छेड़छाड़ व घर में घुसकर मारपीट, सोने की चेन लूटने का आरोप लगा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला गुन्नौर कोतवाली का है.
आरोप लगाने वाली महिला एएनएम के पद पर है. उसने इंडिया वॉइस चैनल के पत्रकार विजेंदर सिंह यादव व उसके दो साथी संतोष यादव व रहन्दा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि खुद को पत्रकार बताने वाले ये तीन युवक मेरे घर में घुस आए और नहाने के दौरान बाथरूम में घुसकर अश्लील हरकतें करने लगे.
विरोध करने पर ये फरार हो गए. महिला के मुताबिक जब वह अस्पताल पहुँची तो ये तीनों धमकियां देने लगे. उसके बाद गुस्साई भीड़ ने इन तीनों को धुन दिया. बाद में महिला अपने स्टाफ के साथ कोतवाली पहुँची. पुलिस ने 452 354 323 356 504 धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Sabhar- Bhadas4media.com