Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

पत्रकार दीपक खोखर की मां का निधन

रोहतक। वरिष्ठ पत्रकार दीपक खोखर की मां धनपति का रोहतक में निधन हो गया है। वे करीब 80 वर्ष की थी और पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। 6 दिसंबर को उनका रोहतक के शीला बाईपास स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। 7 दिसंबर को गढ़ मुक्तेश्वर में अस्थियां विसर्जित कर दी गई। तेरहवीं की रस्म 14 दिसंबर को रोहतक के भरत कालोनी स्थित आवास पर संपन्न हुई। 
हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने दीपक खोखर की माता धनपति के निधन पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। ग्रोवर ने कहा कि धनपति देवी एक धार्मिक प्रकृति की महिला थी। परिवार व समाज को उनकी कमी हमेशा खलेगी।

उनकी अंतिम यात्रा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद, पूर्व गृहमंत्री सुभाष बत्रा, पूर्व विधायक बीबी बतरा, इनेलो नेता सतीश नांदल, बीजेपी से मेयर प्रत्याशी मनमोहन गोयल, राजू सहगल, कांग्रेस नेता कुलताज सिंह, कांग्रेस समर्थित मेयर प्रत्याशी सीताराम सचदेवा के बेटे पंकज सचदेवा, गुलशन डंग, सतीश कौशिक, माकपा नेता कामरेड इन्द्रजीत सिंह, सुरेंद्र मलिक, आनंद हुड्डड्ढा, यशपाल पंवार, सुनीत मुखर्जी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संजीव सैनी सहित मीडिया, सामाजिक, शिक्षा व राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
Sabhar- Bhadas4media.com