पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड की सूचना पर रात के अंधेरे में शहर से अकेले ही सबसे पहले पहुंचे थे समाचार प्लस संवाददाता प्रवेश मलिक
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बीते दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र में 50 हज़ार के इनामी अपराधी आस मोहम्मद उर्फ आशु को मुठभेड़ में मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को 25 हजार का नकद इनाम देकर सम्मानित किया है। वहीं इस मुठभेड़ के दौरान साहस का परिचय देते हुए रात के 2 बजे अकेले ही कवरेज करने सबसे पहले पहुंचे मीडियाकर्मी समाचार प्लस के संवाददाता प्रवेश मलिक को भी 5 हजार की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी ने शहर कोतवाल अनिल कपरवान के नेतृत्व में मुठभेड़ को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों को 25 हजार की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। एसएसपी ने मुठभेड़ के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने वाले तथा घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचकर कवरेज करने वाले पत्रकार प्रवेश मलिक को भी 5 हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया। पुलिस के इस कदम की मीडिया में सराहना की जा रही है
Bhadas4media.com