रेखा और रुषिकेश मिराजकर ने मिस और मिसेस टियारा इंडिया का सेमीफाइनल का आयोजन ठाणे के लैंडमार्क कार्स में किया जहाँ फ़िल्म और टीवी जगत के मेहमानों के अलावा मॉडल्स के परिवार वाले और दोस्तों को आमंत्रित किया। शो के एंकर और निर्देशक ऋषिकेश मिराजकर थे। इस इवेंट में पुरे भारत के २६ कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया। एक्टर रुशद राणा ,रेखा राणा , श्वेता खंडूरी , अविनाश मुख़र्जी , अभिनव कांत सिंह ,संदीप मित्तल ,सिंधु नायर ने सारे मॉडल्स को बधाई दी। ठाणे की मेयर मिनाक्षी शिंदे ने भी रेखा मिराजकर और सभी मॉडल को बधाई दी। इस इवेंट में आर सिटी रुणवाल ग्रुप ,दिवा डिवाइन्स ,टिप्सी टॉप्सी , एनवी सैलून ,प्लम नेल्स , डॉक्टर दिशा डेंटल ,मेक अप वेदा ,रैडिसन ,बी आर्गेनिक, लैंडमार्क कार्स और कई लोगों ने इस इवेंट में सपोर्ट किया। इस इवेंट का फाइनल १८ जून को ठाणे में होगा।