संग्राम सिंह पटेल के आवज में नया गाना "अब नाहीं नाचब बाराती में" डॉली गुप्ता के साथ।
भोजपुरी वीडियो एल्बम ''अब नाहीं नाचब बाराती में''- अचानक से यह सुनकर लगेगा कि जैसे कोई कह रहा हो कि अब से वो किसी भी बारात में नहीं नाचेगा । लेकिन रुकिए यहां मामला कुछ और ही है । यह टाइटल है भोजपुरी फिल्मों के दबंग अभिनेता और गायक संग्राम सिंह पटेल द्वारा गाए गए एक भोजपुरी गाने का जिसमें वो कह रहे हैं कि अब ''नाहीं नाचब बाराती में'' । संग्राम सिंह पटेल और अन्तरा सिंह प्रियंका की आवाज़ में गाया गया यह गीत आगामी 11 जून को रिलीज़ हो रहा है । इस गीत के बोल लिखे हैं अर्जुन शर्मा ने वहीं म्यूज़िक दिया है रिदम स्टूडियो ने । संग्राम सिंह पटेल और डॉली गुप्ता की जोड़ी सभी लोगो को खूब पसंद आएगी ,अवध गंगा म्यूज़िक के बैनर तले रिलीज़ हो रहे इस गाने का प्रोजेक्ट डिजाइन किया है सोनू सिंह एसएमपी ने । इस वीडियो के डीओपी हैं सलमान वहीं एडिटर हैं रिबेल थापा । इस गाने के फ़ीट में नज़र आएंगी डॉली गुप्ता जिन्हें कोरियोग्राफ और डायरेक्शन किया है विवेक थापा ने । प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
आज की तारीख़ में बस्ती जिला उतर प्रदेश के अभिनेता संग्राम सिंह पटेल कोई नया नाम नहीं है । इसके पहले उन्होंने 14 साल पहले फिल्मी दुनिया मे कदम रखा था और तब उनके पिता ने उनको लॉन्च करने के लिए एक फ़िल्म का निर्माण किया था लेकिन दुर्भाग्यवश वो फ़िल्म नहीं चली , लेकिन संग्राम सिंह कहते हैं कि उस फिल्म की असफ़लता के बाद से उन्हें बहुत कुछ समझ मे आ गया और फिर उन्होंने दुबारा 2021 में जो कमबैक किया तो फिर लगातार एक के बाद एक दर्जन भर फिल्में बना डाली । और आज की तारीख में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में लोग संग्राम सिंह पटेल को दबंग स्टार के नाम से जानने लगे हैं । अब उनका ये नया गाना जो 11 जून को रिलीज़ होने जा रहा है "अब नाहीं नाचब बाराती में" तो देखने वाली बात यही है कि इस गाने का कितना असर दर्शकों और श्रोताओं पर होता है ।
New Song "Ab Nahi Nachab Baraati Mein" in the voice of Sangram Singh Patel with Dolly Gupta.
Bhojpuri Video Album "Ab Nahi Nachab Baraati Mein" - Suddenly it will sound as if someone is saying that from now on he will not dance in any baraat. But wait, here the matter is something else. This is the title of a Bhojpuri song sung by the Dabangg actor and singer of Bhojpuri films, Sangram Singh Patel, in which he is saying that now "Nahi Nachab Baraati Mein". Sung by Sangram Singh Patel and Antara Singh Priyanka, this song was released on 11th June. The lyrics of this song are penned by Arjun Sharma while music is given by Rhythm Studio. The pair of Sangram Singh Patel and Dolly Gupta will be liked by everyone, Sonu Singh SMP has designed the project of this song being released under the banner of Avadh Ganga Music. The DOP of this video is Salman and the editor is Rebel Thapa. Dolly Gupta will be seen in the feet of this song which is choreographed and directed by Vivek Thapa. The campaigner is Sanjay Bhushan Patiyala.
Actor Sangram Singh Patel of Basti district Uttar Pradesh is not a new name in today's date. Prior to this, he had stepped into the film world 14 years ago and then his father had produced a film to launch him, but unfortunately that film did not work, but Sangram Singh says that he felt very sad after the failure of that film. Something was understood and then when he made a comeback again in 2021, then he made a dozen films continuously one after the other.And to date people in the Bhojpuri film industry have started knowing Sangram Singh Patel by the name of Dabangg Star. Now his new song which is going to be released on 11th June "Ab Nahin Nachab Baraati Mein" it remains to be seen how much effect this song has on the audience and listeners.