पेइचिंग : ग्लोबल टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए चीन जल्द ही देश का पहला 3डी टीवी चैनल शुरू करने वाला है। अखबार चाइना डेली के मुताबिक, पहले 3डी टीवी चैनल का ट्रायल पहली जनवरी से शुरू होगा। फरवरी में स्प्रिंग फेस्टिवल के दौरान इसे आधिकारिक तौर पर शुरू किया जाएगा। इस पर दर्शकों को 3डी प्रोग्राम देखने की सुविधा मिलेगी।
यह चैनल एनिमेशन, स्पोर्ट्स, डॉक्यूमेंट्री, ड्रामा से जुड़े प्रोग्राम तो टेलिकास्ट करेगा ही, लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। 3डी चैनल का लुत्फ उठाने के लिए स्पेशल टीवी और स्पेशल चश्मे की जरूरत होगी। आई एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि स्पेशल चश्मे के बिना यह चैनल देखने पर आंखों को नुकसान पहुंचने की आशंका रहेगी। 3डी चैनल शुरू होने के बाद ऐसे टीवी सेट्स की बिक्री बढ़ेगी और इकॉनमी की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है। साभार : पीटीआई