गुजरात से खबर है कि वहां के कई सीनियर पत्रकारों ने एक साथ मिलकर जीएनएसगुजरात डॉट कॉम (www.gnsgujarat.com) नाम की एक वेबसाइट लांच की है. जीएनएसगुजरात डॉट कॉम कार्यालय अहमदाबाद में खोला गया है.
जीएनएसगुजरात डॉट कॉम वेबसाइट से दिव्य भास्कर के दो सीनियर पत्रकार स्टेट ब्यूराचीफ रह चुके गौतम पुरोहत एवं नार्थ गुजरात एडिटर ऋत्विक त्रिवेदी, इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व सीनियर जर्नलिस्ट बशीर पठाण, भास्कर की वेब से अक्सेस सावलिया, सोनल पढीयार, टीवी9 ग्रुप से इनपुट एडिटर जय शुक्ला, सीनियर रिपोर्टर मौलिक दवे, खुशबू मजीठिया, संदेश अखबार से हिरेन उपाध्याय, वैशाली गज्जर सहित 28 लोग जुड़े हैं. वेब के साथ हिंदी और गुजराती भाषा और टीवी न्यूज भी लांच करने की तैयारी में हैं