मीडिया सहयोगियों को एक मंच पर लाने की मुहिम रंग ला रही है। पिछले दिनों मीडिया सरकार डॉट कॉम की ओर से की गयी पहल 'मीडिया संसद' (Media Parliament) से लगातार मीडिया सहयोगी जुड़ रहे हैं। मीडिया सहयोगियों और पाठकों राय भी मिल रही हैं। इसी पहल में अब मीडिया सरकार डॉट कॉम की तरफ से 'मीडिया संसद' में नए फीचर्स शुरू किए जा रहे हैं। मीडिया संसद से जुड़कर मीडियाकर्मी अपने विचारों को तो व्यक्त कर ही सकते हैं साथ ही अपने फोटो एवं वीडियो इत्यादि भी शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही अब 'मीडिया संसद' (Media Parliament) से जुड़ना और आसान होगा। मीडिया के इस नए फेसबुक से जुड़ने के लिए अब आपको मीडिया सरकार डॉट कॉम की बेवसाइट पर जाकर 'मीडिया संसद' (Media Parliament) पर क्लिक करना होगा। साभार:- मीडिया सरकार .कॉम |