
क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है। .
जब मै बिग बॉस कर रहा था उस समय पर स्क्रिप्टेड नहीं था। मुझे ऐसा लगता है अब भी नहीं है।
आपके पुराने मित्र बिग बॉस में है आप क्या कहेंगे।
जो लोग बिग बॉस में है वो लोग ढंग से खेले। वह अपने अपने गुस्से पर कंट्रोल करे। जिंदगी में जीतना और हारना लगा रहता है ये एक गेम है इससे ज्यादा कुछ नहीं।
आप बिग में थे आपको इससे निकलने के बाद क्या फायदा मिला।
मैंने कभी जीवन नफा नुक्सान के बारे में नहीं सोचता हु। हां बिग बॉस से निकलने के बाद लोग मुझे काफी पहचानने लगे।
सुना है आप फिल्म बनाने जा रहे है। .
हां मुझे अच्छी कहानी और स्क्रिप्ट की तलाश है। जिस दिन ये तलाश पूरी हो जाएगी। मै फिल्म बना लूंगा।
राजा का नाम सुनते ही विवाद शुरू हो जाता है।

आखिर राजा को गुस्सा इतना क्यों आता है।
भाई गलत बात अच्छी नहीं लगती है। बस ये ही समझ ले। कुछ खून में ही ऐसी बात है।
जो लोग फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते है क्या कहेंगे उनके लिए। .
भाई ये चकचौध की दुनिया है। उन लोगो ये सब दिखाई देता है। इसके पीछे का संघर्ष नहीं देखते है। जो भी करे पूरी तैयारी से करे।
This interview taken by Editor Sushil Gangwar for Sakshatkar.com
