Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

रोड रेज में अखबार के फोटोग्राफर की पिटाई

रायबरेली में स्‍वतंत्र चेतना अखबार के फोटोग्राफर को दबंगई भारी पड़ गई. फोटोग्राफर के व्‍यवहार से नाराज एक व्‍यक्ति ने उसकी पिटाई कर दी. हालांकि इस संदर्भ में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. जानकारी के अनुसार स्‍वतंत्र चेतना अखबार के फोटोग्राफर अनुज मौर्य अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. उनके बाइके के आगे सोनू गांधी नामक व्‍यक्ति की कार थी. अनुज ने आगे निकलने के लिए हार्न बजाया परन्‍तु जगह नहीं होने के कारण सोनू ने पास नहीं दिया.
इसी बात से नाराज अनुज ने अपनी मोटरसाइकिल किसी तरह कार से आगे निकाली और सोनू की गाड़ी के सामने खड़ी कर दी. इसके बाद सोनू को अपशब्‍द कहने लगा. कार से उतरे सोनू ने पहले तो पास न देने की बात समझाने की कोशिश की, परन्‍तु जब अनुज ने गाली-ग्‍लौज शुरू कर दी तो सोनू भी तैस में आ गए. सोनू के साथ कार में मौजूद व्‍यक्ति ने बीच बचाव करने की कोशिश की, परन्‍तु अनुज ने उनसे भी अभद्रता कर दी, जिसके बाद सोनू ने अनुज को पीट दिया. बाद में कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामले को सुलटाया. इस संदर्भ में अनुज से संपर्क करने की कोशिश की गई परन्‍तु बात नहीं हो पाई
Sabhar:- Bhadas4media.com