जनता टीवी से खबर है कि थानेश्वर शर्मा ने यहां से अपनी नई पारी शुरू की है. थानेश्वर को इनपुट हेड बनाया गया है. थानेश्वर इसके पहले सीएनईबी में कार्यरत थे. वहां भी वे इनपुट से जुड़े हुए थे. थानेश्वर इसके पहले भी कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस संदर्भ में जानकारी के लिए चैनल के मालिक गुरबिन्दर सिंह बात करने की कोशिश की गई परन्तु उनसे बात नहीं हो सकी, हालांकि आफिस से यह कन्फर्म किया गया कि थानेश्वर अब उनकी टीम के हिस्सा बन गए हैं.
परख इंडिया, आगरा से खबर है कि गायत्री पराशर ने अपनी नई पारी शुरू की है. गायत्री की पत्रकारिता में यह पहली पारी है. उन्होंने रिपोर्टर के रूप में अखबार ज्वाइन किया है
Sabhar:- Bhadas4media.com