Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

दैनिक भास्कर, छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड राजीव सिंह के पिता का निधन


कानपुर निवासी राजीव सिंह के पिता के निधन की सूचना है. राजीव इन दिनों दैनिक भास्कर के छत्तीसगढ़ राज्य के हेड हैं. पिता की उम्र करीब अस्सी वर्ष के आसपास थी. उनकी तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी. निधन की दुखद खबर कल मिलते ही राजीव सिंह कानपुर के लिए रवाना हो गए. पिता अपने पीछे तीन पुत्र और कई पोते-पोतियां छोड़ गए हैं. राजीव सिंह के बड़े भाई दैनिक जागरण, कानपुर से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और वरिष्ठ फोटोग्राफर के रूप में कार्यरत हैं.
राजीव के मंझले भाई कानपुर में ही बिजनेसमैन हैं. राजीव सिंह ने लंबे समय तक कानपुर में अमर उजाला में काम किया. वे अमर उजाला, आगरा में भी रहे. दैनिक जागरण, नोएडा में संपादक पद पर लंबी पारी खेलने के बाद उन्होंने दैनिक भास्कर समूह ज्वाइन कर लिया. दैनिक भास्कर, लुधियाना एडिशन की लांचिंग के बाद उनको प्रमोट करके दैनिक भास्कर, छत्तीसगढ़ हेड के पद पर भेज दिया गया
Sabhar:- Bhadas4media.com.