Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

मणिपुर में नहीं प्रकाशित हुए संपादकीय


फाल मणिपुर में उग्रवादियों से मिल रही लगातार धमकियों के विरोध में कल अखबारों में संपादकीय प्रकाशित नहीं हुए। ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न गुटों के उग्रवादी अखबारों पर आरोप लगाते हैं कि वे उनके बयानों को जगह नहीं देते हुए उनके विरोधियों से जुड़ी बातों को प्रकाशित करते हैं और इसके लिए ये गुट स्थानीय अखबारों को धमकियां देते हैं।
ऐसी ही एक घटना के तहत एक उग्रवादी गुट ने कल एक लोकप्रिय दैनिक के परिसर में एक शक्तिशाली ग्रेनेड फेंका था,जिसके साथ एक पत्र भी था। इस पत्र के मुताबिक कि संपादक,यह अंतिम चेतावनी हैअगली बार ग्रेनेड फट जाएगा ।
प्रवक्ता ने कहा कि यूनियन ने सरकार से मीडिया संस्थानों को उचित सुरक्षा देने को कहालेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।साभार : एजेंसी