Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

पत्रकार समाज सुधार के कामों में भी आगे आएं:संजय राठी



चंडीगढ़। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष एवं नैशनल यूनियन ऑफ  जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय सचिव संजय राठी ने कहा है कि पत्रकारिता का कैरियर चुनौतियां भरा है और आने वाले समय में तो पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतियां आने वाली हैं। जिनका पत्रकारों को एकजुट होकर मुकाबला करना होगा। वे मीडिया सैंटर में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग से हाल ही में पास आउट छात्रों को यूनियन की सदस्यता प्रदान करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को ध्यान रखना चाहिए कि वे निजी हितों से परे हटकर अपने कत्र्तव्य का पालन करें। श्री राठी ने कहा कि पत्रकार का यह भी कत्र्तव्य है कि वह समाज सुधार के लिए कार्य करे। इस अवसर पर एचयूजे के कोषाध्यक्ष सुभाष बजाज, कार्यकारिणी सदस्य बलराम शर्मा, सुक्रमपाल व जयभगवान सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम में महम के पत्रकार सुनील, गौरव भारती, सत्यव्रत, विकास कुमार, कुलदीप, मनोज कुमार, मंजीत सिंह, सतीश, संदीप व अजय को सदस्यता परिचय पत्र प्रदान किए गए।