हरियाण में टोहाना के वरिष्ठ पत्रकार डा. श्याम भारती का बृहस्पतिवार को सुबह गुड़गांव में हृदयाघात से निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे। वे अपनी पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र व पुत्रवधु का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर टोहाना के पत्रकारों एवं उनके शुभचिंतकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री भारती टोहाना में लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत थे लेकिन कुछ वर्ष से वह परिवार सहित गुड़गांव रहने लगे थे।
श्री भारती निधन पर प्रेस क्लब टोहाना के प्रधान गुरदीप सिंह भट्टी, नानू राम मित्तल, ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन शादी सिंह, सेवानिवृत कमीशनर रघवीर सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, जगदीश पाहवा, कोआप्रोटिव बैंक के चेयरमैन बलजीत बैनीवाल, मास्टर रघवीर सिंह, महेद्र वर्मा, नरेश शर्मा, सुभाष वेदात, भजन सिंह कंबोज, रूप चंद, महावीर गोयल, धर्मपाल गुप्ता समेत तमाम लोगों ने दुख जताया है
Sabhar:- Bhadas4media.com