खबर है कि बिग बॉस सीजन 5 में कंटेस्टेंट रहीं पूजा बेदी अब प्रोग्राम को प्रसारित करने वाले चैनल पर केस करने की तैयारी में हैं। उन्होंने अपनी यह मंशा ट्विटर पर जाहिर की है। पूजा को कॉन्ट्रैक्ट के बाद भी बिग बॉस के ग्रांड फिनाले से दूर रहने को कह दिया गया है, जबकि नियम यह है कि सभी कंटेस्टेंट को फिनाले में पाटिर्सिपेट करना होता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पूजा ने सलमान खान की खुलेआम आलोचना की थी।
पूजा ने कहा था कि सलमान घर के सदस्यों के साथ भेद-भाव करते हैं। पूजा ने यह भी कहा कि मेरे दोस्त स्काई के साथ सलमान का रवैया ठीक नहीं है। वह स्काई को बार-बार हर्ट किया करते हैं। माना जा रहा है कि सलमान के खिलाफ बोलने की वजह से ही उन्हें फिनाले से हटा दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चैनल ने अंतिम समय में बिना कोई कारण बताए फिनाले में पूजा की परफ़ॉर्मेंस को कैंसल कर दिया। पूजा का कहना है कि जब उन्होंने चैनल से बात की तो उसने प्रॉडक्शन हाउस को ब्लेम किया, जबकि प्रॉडक्शन हाउस ने मामला चैनल के सिर मढ़ दिया। साभार : एनबीटी