Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

अजित वडनेरकर की 'शब्दों का सफर'


अजित वडनेरकर की 'शब्दों का सफर' का लोकार्पण

दैनिक भास्कर समूह के मराठी अखबार दिव्य मराठी से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अजित वडनेरकर की बहुचर्चित पुस्तक शब्दों का सफर के दूसरे खण्ड का विमोचन मंगलवार को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हुआ। राजकमल प्रकाशन के 63 वर्ष पूरे होने के मौके पर इस कृति के विमोचन में वरिष्ठ आलोचक नामवर सिंह, विश्वनाथ त्रिपाठी और गीतकार जावेद अख्तर मौजूद थे।
 
गौरतलब है कि शब्दों का सफर को पिछले साल राजकमल कृति पाण्डुलिपि सम्मान के लिए चुना गया था। प्रकाशन के सात माह के भीतर इस पुस्तक का दूसरा संस्करण भी प्रकाशित हुआ । वरिष्ठ आलोचक नामवर सिंह ने शब्दों का सफर के बारे में पुस्तक के आवरण पर दर्ज अपनी टिप्पणी में कहा है- 'आदमी की जन्मकुंडली बनाना तो सरल है शब्दों की जन्मकुंडली बनाना बड़ा कठिन है, कैसे पैदा हुए, कब पैदा हुए, यह जानना, खोजना बड़ा मुश्किल काम है। धुन के पक्के हैं वडनेरकर। मुझे खुशी है कि एक मराठी भाषी आदमी ने यह कोश तैयार किया है ।'समारोह में वरिष्ठ कवि अशोक वाजपेयी, वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर, लेखिका कृष्णा सोबती समेत कई नामी पत्रकार और साहित्यकार मौजूद थे।

Sabhar- Samachar4media.com