Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

भारतीय पत्रकार ने ब्रिटेन में झंडा गाड़ा

लंदन। केरल के रहने वाले भारतीय पत्रकार फिलिप अब्राहम को ब्रिटेन में पार्षद निर्वाचित किया गया है। इस तरह वह एशियाई मूल के पहले व्यक्ति हैं जो लाउटॉन टाउन काउंसिल के लिए निर्वाचित हुए हैं। फिलिप केरल लिंक के संपादक हैं। लाउटॉन एसेक्स के इपिंग जिले का शहर है। फिलिप ने एल्डर्टन वार्ड से लाउटॉन रेजिडेंट असोसिएशन (एलआरए) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। एलआरए गैर राजनीतिक पार्टी है। एलआरए ने टाउन काउंसिल के लिए जिन 18 उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा, वे सभी जीत गए। (एजेंसी