Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

मीडिया के बदले रंग से बदरंग न हो जाए लोकतंत्र




हमीरपुर, जयश्री राठौड़। 
मीडिया को अच्छी तरह से समझने और समझाने वाले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल इस पर किसी बंदिश के पक्ष में नहीं है लेकिन वे इसके पक्षधर भी नहीं कि यह मर्यादा का उल्लंघन करे। उनके मुताबिक वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज एवं राष्ट्र निर्माण में विकासात्मक एवं खोजपरक पत्रकारिता की नितांत आवश्यकता है। मीडियाकर्मी पर्यावरण, स्वास्थ्य और जनहित के मामलों को प्रमुखता से उठाकर आम लोगों की उम्मीदों को पूरा कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यहां मीडिया की ओर से आयोजित समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि समाज से गहराई से जुडे़ होने और उसका प्रतिबिंब प्रस्तुत करने के कारण मीडिया को समाज का दर्पण कहा गया है। सामाजिक जीवन में प्रतिदिन घटित होने वाली घटनाओं के ब्योरे और उन पर निष्पक्ष टिप्पणियां प्राप्त होने से समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पर हमारी निर्भरता बढ़ गई है। इसलिए मीडिया कर्मियों को नैतिक मूल्य बनाए रखने की आवश्यकता है ताकि लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ पर लोगों का विश्वास बना रहे। मुख्यमंत्री ने प्रेस की स्वतन्त्रता पर रोक की प्रवृत्ति की निंदा करते हुए कहा कि मीडिया में आ रहे बदलाव पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ‘पेड न्यूज़ एण्ड ब्रेकिंग न्यूज़’ समाज के विकास के लिए उचित नहीं है। मीडिया कर्मियों के लिए बेहतर कार्य परिस्थितियां
होनी चाहिए, जो उनके व्यावसायिक कौशल के साथ-साथ मूल्यों को बनाए रखने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में मीडिया कर्मियों को बेहतर कार्य परिस्थितियां सुनिश्चित बनाने के लिए अनेक निर्णय लिए हैं, जिनमें राज्य परिवहन की बसों में निःशुल्क परिवहन सुविधा भी शामिल है। सरकार ने इस वर्ष पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया है, ताकि उपचार के लिए उन्हें किसी
समस्या का सामना न करना पड़े। पत्रकारों के लिए कल्याण कोष भी स्थापित किया गया है, ताकि ज़रूरत के समय उनकी सहायता की जा सके। इससे पहले मीडिया सलाहकार समिति के सदस्य विजय पाल सोहारू
ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत शामिल करने के निर्णय पर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डीपी गुप्ता, सुरेंद्र अशोक कटोच, रविंद्र
चंदेल, पंकज भारतीय, संजय शर्मा, सुशील शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती उर्मिल ठाकुर एवं बलदेव शर्मा, उपायुक्त राजेंद्र सिंह सहित स्थानीय पत्रकार शामिल हुए। हमीरपुर मीडिया का मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार का अंशदान हमीरपुर मीडिया के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के
लिए मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को 21 हजार का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया गया। उन्होंने हमीरपुर मीडिया के सदस्यों द्वारा राहत कोष के लिए राशि प्रदान करने पर बधाई देते हुए हुए कहा कि इस कोष में 24 करोड़ की राशि एकत्र हुई है जिसमें से 22 करोड़ की राशि विभिन्न गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के इलाज पर व्यय की जा चुकी है। धूमल ने डुग्घर गांव के मदन लाल को इलाज के लिए 60 हजार रुपये प्रदान करने को स्वीकृति दी।