Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

सिर कलम कर खंभे पर टांगे



इस्लामाबाद- तालिबान आतंकियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में दो सुरक्षाकर्मियों के सिर धड़ से अलग करने के बाद उनके सिर को खंभों पर टांग दिया।पाकिस्तान के तालिबानी कमांडर ने दावा किया कि आतंकियों ने मिरानशाह में दो सुरक्षा कर्मियों को रात में अगवा किया था।इससे पहले मिरानशाह में हिंसक वारदात में नौ सैनिक और दो उग्रवादियों की मौत हुई थी जिसके बाद वहां छापेमारी हो रही थी। पाकिस्तान के सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया को बताया कि मिरानशाह में आतंकियों के सिर को लकड़ी के खंभों पर टांग दिया गया। अमेरिकी और अफगान अधिकारियों ने उत्तरी वजीरिस्तान को अल कायदा और तलिबानी आतंकियों के लिए शरणस्थली बताया है। इस इलाके से ही वे अफगानिस्तान में विदेशी सैनिकों पर हमले करते हैं।
Sabhar- Datelineindia.com