सफलता हर किसी का दिमाग ख़राब कर देती है भड़ास ४ मीडिया के ४ साल पूरे होने पर लोगो ने जम कर अपने तरीके से यशवंत सिंह उर्फ़ भडासी की सफलता तारीफ की | कम समय में सफलता देखना इतना आसान नहीं होता है . मगर यशवंत ने कर दिखाया है | मीडिया का बाप होने की जिद ने भड़ास ४ मीडिया डाट कॉम और यशवंत को फर्श से अर्श पर पंहुचा दिया | कमी हर किसी में होती है हर वंदा यशवंत को अपने पैमाने पर आकता है |
शराबी कबाबी यशवंत दारु के नशे में बहक जाते है और फिर वो देश प्रधानमंत्री बन जाते है | बे टाइम पे दारु पीना , लोगो पर मीडिया का बाप बनके चीखना , कही कही शक पैदा कर देता है क्या यह भड़ास ४ मीडिया डाट .कॉम का मालिक और संपादक है ।मुझे बहुत लोगो ने यशवंत के बारे में बताया , यशवंत दलाल - मक्कार - धोखेबाज ढोगी है भाई आग वही निकलती है जहा धुँआ होता है | साक्षात्कार डाट काम और मीडिया दलाल डाट .कॉम पर लिखा लेख कही कही सच था जिसमे यशवंत पूरे काले कारनामे पर रौशनी डाली गयी थी । भाई अगर इन्सान सफल है और उसमे कुछ बाते ख़राब है तो उसे सफलता का ताज पहना दिया जाता है | कही न कही यशवंत सफल है चाहे पैसा हो और न हो ?
सुशील गंगवार
मीडिया दलाल.कॉम