साधना ग्रुप अब एक कदम और आगे बढ़ने की तैयारी कर रहा है. ग्रुप अपने क्षेत्रीय चैनलों की पहुंच को विस्तारित करते हुए जून में जम्मू कश्मीर से चैनल लांच करने जा रहा है. चैनल जम्मू कश्मीर के साथ हिमाचल प्रदेश को भी फोकस करेगा. फिलहाल हिमाचल प्रदेश की खबरें यूपी-उत्तराखंड चैनल पर प्रसारित की जाती रहती हैं. लांचिंग के बाद यह जम्मू कश्मीर का पहला सेटेलाइट न्यूज चैनल बन जाएगा. अब तक एक भी सेटेलाइट न्यूज चैनल जम्मू कश्मीर से प्रसारित नहीं हो रहा है.
इस संदर्भ में साधना मीडिया के समूह संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह ने बताया कि चैनल को जून के आखिर तक लांच कर दिया जाएगा. इसके लिए सारी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. चैनल के लिए टीम के गठन की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. इस चैनल का संचालन भी साधना के अन्य क्षेत्रीय चैनलों की तरह नोएडा से किया जाएगा. गौरतलब है कि साधना समूह साधना टीवी, साधना एमपी-सीजी, साधना यूपी-उत्तराखंड-हिमाचल, साधना बिहार-झारखंड का प्रसारण करता है.
Sabhar- Bhadas4media.com