राजनामा डाट .कॉम के मालिक और संपादक मुकेश भारतीय को आधी रात में पोलिसे ने धर पकड़ा ? मुकेश भारतीय के ओरमाझी स्थित उनके घर की दूसरी मंजिल (छत) पर दूसरे के मकान पर चढ़कर धर दबोचा गया आखिर क्या कसूर था| पिछले काफी समय से राज नामा डाट.कॉम पर पवन बजाज के खिलाफ खबरे छप रही थी | पवन बजाज ने पायनियर अखबार के राँची संस्करण की फ्रेंचाइजी पायनियर के मालिक चंदन मित्रा से 1 नवम्बर को अपने नाम 80 लाख देकर करा लिया है| मुकेश ने राची के बिल्डर पवन बजाज से १५ लाख रूपये की रंगदारी माग डाली | आखिर सच क्या है ये तो मुकेश ही जानते होगे | आज कल राज नामा डाट .कॉम राची में काफी महशूर हो गया है मगर एक वेब पत्रकार को रंगदारी में फ़साना कितना जायज है |