Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

किस्मत देती है तो छप्पर फाड़ कर देती है

किसी ने सच कहा जब किस्मत देती है तो छप्पर फाड़ कर देती है ऐसा ही कुछ कौन बनेगा करोडपति विजेता सुशील कुमार के साथ हो रहा है | कौन बनेगा करोडपति जीतने के बाद सुशील कुमार को बिग बॉस में काम करने का ऑफर आया था मगर सुशील ने ठुकरा दिया ? इस बार झलक दिखला जा में नजर आ रहे है | ऐसा महसूस हो रहा है सुशील बॉलीवुड में अपनी किस्मत अजमाना चाहते है | हमारी ढेर सारी शुभकामाए |