मालूम हो कि यशवंत को इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर और उनकी पत्नी से रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उस मामले में कोई सवा महीना जेल में रह चुकने के बाद उन्हें ज़मानत मिल गयी थी लेकिन तब तक तकरीबन वैसे ही एक और आरोप में जागरण की शिकायत पर उन्हें फिर जेल जाना पड़ा. उस मामले में अब उन्हें 25 अगस्त तक इंतज़ार करना पड़ेगा. इस बीच उनके करीबी साथी अनिल सिंह भी जेल में हैं. दो हफ्ते के लिए. 'भड़ास' तब से ठप्प पड़ी है. बाहर यशवंत का कोई ऐसा मित्र भी नहीं है कि जो 'भड़ास' को अपडेट ही करता रहता. किसी से बना के न रखने का ये नुक्सान भी उनको झेलना पड़ ही रहा
www.journalistcommunity.com