कटिहार से खबर है कि यहां प्रभारी एसपी शिवदीप लांडे ने एक फर्जी न्यूज़ चैनल में छापेमारी कर उसे बंद करवा दिया. न्यूज़ चैनल का नाम KBC न्यूज़ हैं जो नगर थाना क्षेत्र के बनिया टोला में वर्षों से चल रहा था. बिना सूचना और प्रसारण मंत्रालय से निबंधित हुये ये चैनल वर्षों से लोगो को न्यूज़ रहा था. इस न्यूज़ चैनल को ललित अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति चलाते थे. इस न्यूज़ चैनल को बंद करने का आदेश वर्ष 2009 में राज्य सूचना विभाग ने कटिहार के डीएम को दिया था लेकिन चैनल चलता रहा.
इस न्यूज़ चैनल के मालिक पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई कराने से कतराता था. लगभग दस वर्षों से चलाया जा रहा यह न्यूज़ चैनल प्रभारी एसपी शिवदीप लांडे के हाथों बंद कराया गया. लेकिन सबसे मजेदार है कि एसपी साहब ने जब अपनी फोटो खिंचवाई तो आंखों पर ब्लैक चश्मा और चेहरे पर हंसी-मुस्कराहट लाना नहीं भूले, और हाथों में चैनल की माइक-आईडी यूं पकड़ कर दिखा रहे हैं जैसे कितनी मुश्किलों से इन सबको पकड़ा बरामद किया हो. तस्वीर का अंदाज ए बयां देखकर आप भी कहे बिना नहीं मानेंगे कि ये तो सलमान खान टाइप 'दबंग' पुलिस अफसर है.... आप भी देखें तस्वीर....
Sabhar- Bhadas4media.com.