नई दिल्ली. टेलीकॉम की पब्लिक सेक्टर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सोमवार को 3999 रुपये से लेकर 10990रुपये की रेंज में तीन टैबलेट लॉन्च किए हैं। इन टैबलेट को टेराकॉम नाम की एक भारतीय कंपनी ने बनाया है। टैबलेट्स में एंड्रॉएड आईसीएस के साथ-साथ डेटा की सुविधा भी बीएसएनएल की तरफ से दी गई है। बीएसएनएल के मुताबिक इन तीनों टैबलेट खरीदने वाले और 2 जी या 3 जी का कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को 2 जीबी डेटा 60 दिनों के लिए मुफ्त दी जाएगी। तीनों टैबलेट के नाम लॉफ्टी टीजेड 100, लॉफ्टी टीजेड 200 और लॉफ्टी टीजेड 300 हैं।