लंदन : बीबीसी ने आज कहा कि वह तमिल कार्यक्रम के प्रसारण में लगातार
व्यवधान और हस्तक्षेप के कारण श्रीलंका में विश्व एफएम रेडियो प्रसारण सेवा
को स्थगित कर रही है. ब्रिटिश प्रसारणकर्ता ने कहा कि श्रीलंका ब्राडकास्ट
कारपोरेशन के जरिये अंग्रेजी भाषा और तमिल सेवाओं का प्रसारण तत्काल
प्रभाव से रोका जा रहा है.
विश्व सेवा के निदेशक पीटर होरोक्स ने कहा, ‘‘ हम श्रीलंका में अपने प्रतिबद्ध श्रोताओं के लिए सेवा में व्यवधान पर अफसोस व्यक्त करते हैं. लेकिन इस तरह से कार्यक्रम में लगातार हस्तक्षेप गंभीर विश्वास भंग करने का मामला है जिसकी अनुमति बीबीसी नहीं दे सकता है.’
विश्व सेवा के निदेशक पीटर होरोक्स ने कहा, ‘‘ हम श्रीलंका में अपने प्रतिबद्ध श्रोताओं के लिए सेवा में व्यवधान पर अफसोस व्यक्त करते हैं. लेकिन इस तरह से कार्यक्रम में लगातार हस्तक्षेप गंभीर विश्वास भंग करने का मामला है जिसकी अनुमति बीबीसी नहीं दे सकता है.’