Sakshatkar.com- Filmidata.com - Sakshatkar.org

A+ A A- ....जिससे सफल पत्रकार (अमीर पत्रकार) बनने की ट्रेनिंग पूरी हो!!!

एक 'प्र'तिष्ठित चैनल के मीडिया संस्थान ने अपने छात्रों की आश्चर्यजनक प्रतिभा को देखते हुए, उनके ही हाथों में मैनेजमेंट सौंपने का फैसला किया है... हर बात पर विचार करने और करते रहने की हैरअंगेज़ प्रतिभा को देखते हुए Ankit Muttrija को संस्थान का कुलपति नियुक्त किया गया है...छात्रों की हर समस्या और शिकायत पर वो 'मैं सोच रहा हूं' ऐसा कह देंगे...और फिर सोचते रहेंगे...उनके सोचते सोचते छात्रों की पढ़ाई खत्म हो जाएगी...और फिर समस्या भी...
Nadeem Anwar को संस्थान में कल्चरल ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, संस्थान में साल भर चल्चरल ईवेंट चलते रहें, जिससे पढ़ाई करवाने की ज़हमत न उठानी पड़ें, इसका ज़िम्मा नदीम पर होगा...वो गाना गाने और ढोलक बजाने के अपने शौक से इस पद पर सफल होंगे, ऐसा किसी का भी नहीं मानना है... उधर Raunak Singh को कांग्रेस का झंडा लगाकर और सीपीएम की लाइन लेकर नरेंद्र मोदी का समर्थन करने की वजह से संस्थान में राजनीतिक रिपोर्टिंग पढ़ाने का काम दिया गया है...अपनी आंखों को नियंत्रण में रखने के लिए उनको विशेष ट्रेनिंग लेने के लिए अमर सिंह और नारायण दत्त तिवारी के घर भेजा जाएगा...

Nitin Thakur को छात्रों को ये सिखाने का काम दिया गया है कि कैसे रिपोर्टिंग के दौरान बजरंग दल, सिमी और एसएफआई से एक जैसे सम्बंध रखे जाएं...इससे वो समझ पाएंगे कि ज़िंदगी में कमीनों और शरीफ़ों, दलालों और ईमानदारों सबके साथ कैसे निभे...और न्यूज़रूम कोई भी आपके बारे में बुरा न कहे...सोचे भले ही... Nandan Tripathi के लिए विशेष पद सृजित किया गया है...ये पद जैक ऑफ ऑल कहलाएगा....इसे हिंदी में बकलोलकला के नाम से जाना जाएगा...नंदन छात्रों को राजनैतिक रिपोर्टिंग, सामाजिक रिपोर्टिंग, अपराध पत्रकारिता, पर्यावरण पत्रकारिता, खेल पत्रकारिता, फिल्म पत्रकारिता, ग्रामीण पत्रकारिता, धार्मिक पत्रकारिता से लेकर स्वास्थ्य और नगर निगम की बीट, हिंदी, उर्दू, अंग्रेज़ी, अरबी, पंजाबी, भोजपुरी, इतिहास, भूगोल, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिकी, दर्शनशास्त्र, विवेचना, समाजशास्त्र, होमसाइंस और धर्म समेत करीब ढाई हज़ार विषयों पर रोज़ लेक्चर देंगे, हालांकि उसे प्रवचन कहते हैं...'हालांकि नंदन कहते हैं कि ऐसा नहीं है...'

इसके अलावा Pranjal Sumani Puja Biswal और Fatima Khan को ड्रेसिंग सेंस की विशेष क्लास के लिए नियुक्त किया जाएगा....चूंकि आज के समाचार चैनलों में ख़बर से ज़्यादा अहम एंकर और रिपोर्टर के कपड़े हैं...छात्रों को सिखाया जाएगा, कि ख़बर से खेलना एंकर और रिपोर्टर के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना धर्म के ठेकेदारों के लिए समाज से और नेताओं के लिए देश से खेलना है...एचएफके यानी कि हिना फातिमा खान को एचएफके यानी कि हाय फैशन करलो का एचओडी बनाया गया है...

इसके अलावा गेस्ट फैकल्टी के तौर पर Sharad Yadav को भी विशेष नियुक्ति दी गई है...चूंकि रिपोर्टर के तैर पर फील्ड में, कैमरामैन के तौर पर दूसरे चैनल के कैमरामैन को माइक आईडी हटाने के लिए कहते वक्त...रनडाउन प्रोड्यूसर के तौर पर लगभग हर आदमी...एडीटर के तौर पर प्रोड्यूसर और अगर आप सम्पादक बन गए तो मालिक के अलावा दफ्तर के हर आदमी को गाली दे देने की जो चैनलों की अहम आवश्यक्ता है, उसके लिए सुप्रसिद्ध गाली गुरु शरद यादव छात्रों को विशेष ट्रेनिंग देंगे...इस ट्रेनिंग को इस संस्थान की यूएसपी माना जा रहा है...

इसके अलावा माना जा रहा है कि अंकित मुटरेजा नीरा राडिया समेत तमाम लोगों को समय समय पर बुलाएंगे, जिससे सफल पत्रकार (अमीर पत्रकार) बनने की ट्रेनिंग पूरी हो... हाल ही में करतब कोस्वामी छात्रों को ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने की कला सिखा गए हैं...उम्मीद है वो आगे भी आते रहेंगे... फिलहाल संस्थान में बदलाव की तैयारी ज़ोरों पर है...हमारी शुभकामना है कि इस संस्थान से निकलने वाले छात्र देश और पत्रकारिता दोनों का कल्याण करेंगे...
युवा पत्रकार मयंक सक्‍सेना के एफबी वॉल से साभार.