शनिवार को क़रीब एक हज़ार व्यक्तियों ने इकट्ठे होकर सरकार की इस नीति का विरोध किया कि अब लोकप्रिय इलेक्ट्रोनिक समाचार सूचना साधनों को भी सरकार से लाइसेंस लेना होगा। सिंगापुर के संसद सदस्यों ने एक ऐसा विधेयक पारित किया है, जिसके अनुसार उन सभी समाचार वेबसाइटों को सरकार से हर साल लायसेंस लेना होगा, जिन को हर महीने कम से कम पचास हज़ार लोग पढ़ते हैं।
इस कानून के अनुसार इस तरह की वेबसाइटों के प्रशासकों को सरकार की माँग पर वह सामग्री या सूचना 24 घण्टे के भीतर-भीतर हटानी होगी, जिसे सरकारी अधिकारी अनुचित मानेंगे। ब्लॉगर और पत्रकार सरकार के इस क़दम का विरोध कर रहे हैं। आज उन्होंने ’वक्ताओं का कोना’ नामक सिंगापुर के उस पार्क में इकट्ठे होकर अपना विरोध व्यक्त किया, जहाँ कोई भी व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए आज़ाद है।
Bhadas4media.com