फिल्म निर्देशक शकील एस सैफी को 21st जून २०१३ को इस्कोन भक्ति कला केंद्र के सभागार मे हिंदी फिल्म अंजुना बीच के लिए बेस्ट डेब्यू फिल्म डायरेक्टर के लिए आप की आवाज़ प्रेस मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया.यह सम्मान फिल्म अभिनेता अरुण बक्शी के हाथों मिला. इस अवार्ड के आयोजन करता आप की आवाज़ हिंदी & मराठी न्यूज़ पेपर के मुख्या संपादक अंजन वी गोस्वामी थे.