कल हमारे बिग बुलेटिन में एक धर्माचार्य ने कहा की उत्तराखंड सरकार को सबसे पहले केदारनाथ मंदिर में व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी चाहिए थीं ...... मैने बहुत अदब से कहा --- मुझे आप एक एसा पिता बता दीजिये जो बिलखते बच्चों के के बीच यह कहे की पहले मेरे आराम की व्यवस्था कीजाये .... फिर महादेव तो हम सब के आदि पिता हैं ..... महादेव की संतानों की आँख से आंसू पोछना ही महादेव की पूजा और अर्चना है महाराज ........ जब तक उत्तराखंड सिसकता रहेगा , महादेव कैसे स्वीकार कर पायेंगे अपनी पूजा ????? साभार अमिताभ अग्निहोत्री की फेस बुक वाल से